#
Trulli

निदेशक संदेश

उत्तराखण्ड में कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत भाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों का है, जो सर्वविदित हैं। केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न तरह की योजनाओं व सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद कई पूर्व सैनिक व उनके आश्रित प्रर्याप्त जानकारी के अभाव में लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। अतः इस वेबसाइट के माध्यम से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रसारित की जा रही है। विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। मुझे विश्वास है कि निदेशालय की इस वेबसाइट से पूर्व सैनिकों व उनके कल्याण संबंधी विषयों पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुझे आशा है कि इस वेबसाइट को और परिमार्जित तथा बहुउपयोगी बनाने हेतु आपके बहुमूल्य सुझाव हमें निरन्तर मिलते रहेंगे


ब्रिगेडियर के.बी. चन्द (अ.प्रा.), निदेशक

महत्वपूर्ण सूचनाएं

“सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति अनुदान हेतु अनलाईन आवेदन सेवा प्रारम्भ कर दी गई है।"